10 हजार के ईनामी नूरा को मुठभेड़ के बाद हापुड़ से गिरफ्तार कर लाई नैनीताल पुलिस

0
496

हल्द्वानी (महानाद) : नैनीताल पुलिस ने 22 वर्षों से फरार चल रहे 10,000 रुपए के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद हापुड़ से गिरफ्तार कर हल्द्वानी ले आई। बदमाश के खिलाफ एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान व उत्तराखंड में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी अधीनस्थों को प्रभावी कार्ययोजना बनाकर जनपद में ईनामी/ फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के क्रम में सीओ सिटी प्रकाश चंद्र तथा सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण मे एसआई कसाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एफआईआर सं. 1941/2002 धारा 398, 401 आईपीसी से सम्बन्धित स्थाई वारंटी / ईनामी अभियुक्त नौशाद को बीती रात को जिला हापुड़ की सिंभावली थाने की टीम के साथ मिलकर सुरागरसी पतारसी कर दबिश दी गई। इस दौरान नौशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस और फरार चल रहे नौशाद के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने घायल अवस्था में ईनामी नौशाद को नवादा, हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया।

उक्त नौशाद पिछले 22 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः नवादा नहर नया पुल के पास व दिनांक 24.11.2024

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :
नौशाद पुत्र नूर हसन उर्फ नूरा उर्फ नूर मौहम्मद निवासी मौहल्ला जमाईपुरा, बक्सर, थाना सिम्भावली, जनपद हापुड़ व हाल पता निडोली, थाना मसूरी, जनपद गाजियाबाद।

बरामदगी :
1. एक तमन्चा मय जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर।
2. एक मोबाइल फोन ।
3. मोटर साइकिल होण्डा साइन

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :
1. मु0अ0सं0 1941/2002 धारा 398, 401 भादवि थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड) ।
2. मु0अ0सं0 336/2011 धारा 392,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
3. मु0अ0सं0 224/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
4. मु0अ0सं0 44/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
5. मु0अ0सं0 27/2024 धारा 379,411 भादवि थाना गीडवाना जनपद गीडवाना (राजस्थान)।
6. मु0अ0सं0 319/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25/57 आर्म्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।

पुलिस टीम में एसआई रजत सिंह कसाना, कां. अनिल गिरी, व सोनू सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here