नशीले पदार्थों के साथ तीन गिरफ्तार

0
364

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस तीन युवकों को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि रामनगर कोतवाल अबुल कलाम के नेतृत्व में पुलिस नशे के कारोबार करने वालों पर लगाम कसने में लगी है। इसी के चलते पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को अवैध गांजा व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

एसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने रेलवे स्टेशन रोड से दो युवकों को चेकिंग के दौरान 1.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राहुल सनवाल पुत्र भूपेंद्र सनवाल एवं हिमांशु पाल पुत्र राज कुमार पाल निवासी खेड़ा रोड, लखनपुर, रामनगर बताया। तो दूसरी ओर एसआई प्रीति ने रोडवेज स्टेशन से एक युवक को 10 किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम कैलाश सिंह पुत्र राम सिंह निवासी घुघुती दनियाल भतरोज खान, अल्मोड़ा बताया। पुलिस ने तीनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया

वहीं, कांस्टेबल तरुण चैधरी तथा दीपक सिंह के द्वारा छिंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी मालधन चैड़ नंबर दो, रामनगर के पास से करीब 73 पाउच अवैध कच्ची शराब पकड़ी। इंदर सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here