राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा उत्तराखंड ने विधान सभा अध्यक्ष जी वार्ता की…

10
65

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आज विधान सभा अध्यक्ष, रितु खंडूरी भूषण जी से वार्ता की गई। उनके द्वारा राज्य सरकार से कर्मचारियो की पुरानी जी.पी.एफ और पेंशन ब्यवस्था को बहाल करवाने हेतु ज्ञापन देकर विस्तृत से वार्ता कर NPS की खामिया बताते हुए वर्तमान मे केंद्र सरकार से कार्मिको की वार्ता के पश्चात UPS योजना मे विगतियों के बारे मे भी बताया गया।

विधान सभा अध्यक्ष द्वारा आश्वास्त किया गया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कार्मिको की जायज मांग को रखूंगी, मोर्चे द्वारा उत्तराखंड मे लगभग 90 हजार अधिकारी, शिक्षक व विभिन्न विभागों मे कार्यरत कर्मचारी एन. पी. एस योजना से पीड़ित है, जितने भी इस योजना से सेवानिवृत हो रहे है उनको मात्र लगभग 1000 रूपये पेंशन के रूप मे मिल रही है जिससे बुढ़ापा काटना मुश्किल हो रखा है, एन.पी.एस योजना पूर्णरूप से बाजारीकृत है, और कार्मिको की जमा धनराशि भी सुरक्षित नहीं है, विधान सभा अध्यक्ष द्वारा आश्वास्त करते हुए कहा गया कि सरकार के सम्मुख राज्य हित और कार्मिक हित मे रखी जाएगी।

10 COMMENTS

  1. If you are looking for a mesothelioma lawyer
    ensure that you find one who is experienced with asbestos
    lawsuit – Katlyn – lawsuits.
    The best firms have a track record of helping victims obtain substantial compensation.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here