सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित की गई ‘राष्ट्रीय एकता रन फॉर यूनिटी’

0
177

रुद्रपुर (महानाद) : शासन के निर्देशानुसार सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को ‘राष्ट्रीय एकता रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम खेल स्टेडियम व पुलिस लाईन में आयोजित किया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रांस कंट्री रेस आयोजित हुई जिसमें लगभग 60 खिलाड़ियों व स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिलाधिकारी उदयराज सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्टेडियम से क्रॉस कंट्री रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। क्रॉस कंट्री रेस स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मंडी, कोषागार मोड़ होते आरटीओ रोड होते हुए पुलिस लाईन में समाप्त हुई। क्रॉस कंट्री रेस में ओपन वर्ग में नीरज नेगी प्रथम, प्रवीन राणा द्वितीय, मोहित सिंह सौन तृतीय, कविन्द्र चतुर्थ, चंदन बिष्ट पंचम व विनय जोशी छठे स्थान पर रहे। इसी तरह बालिका ओपन वर्ग में दीपा प्रथम, वंदना द्वितीय, अनिता बिष्ट तृतीय, रजनी चतुर्थ, पूजा विश्वास पंचम व गुंजन छठे स्थान पर रही। सभी विजेताओं को पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की द्वारा पुरस्कृत किया गया।

 

रन फॉर यूनिटी में लगभग 200 पुलिस जवानों, क्षेत्रीय जनता, खिलाड़ियों, अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रन फॉर यूनिटी को स्पोर्ट्स स्टेडियम से जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर यूनिटी स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मंडी, कोषागार मोड़ होते आरटीओ रोड होते हुए पुलिस लाईन में समाप्त हुई। पुलिस लाईन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई व सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 31 अक्टूबर जयंती के दिन दीपावली का त्यौहार पड़ने के कारण शासन के निर्देशानुसार आज मंगलवार को रन फॉर यूनिटी एवं क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जा रहा है। हमें सरदार पटेल के आदर्शों एवं विचारों को अपना कर देश की एकता व विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल समाज के विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन ही न्योछावर कर दिया जिससे उन्हें आज भी लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।

उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बधाई व शुभकामना देते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भारत को कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक सूत्र में बांधने का काम किया, इसी कारण उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा हमें देश के समर्पित महापुरूषो की जीवनी व उनके विचारों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ना चाहिए व देश की एकता व अखण्डता बनाये रखने में अपना पूर्ण योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, सीओ संचार आरडी मठपाल, खिलाड़ी, पुलिस जवान, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here