नवरात्रों में व्यवस्थायें दुरुस्त रखने को धर्मयात्रा महासंघ ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

0
116

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : धर्मयात्रा महासंघ के तत्वावधान में विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम आकांक्षा वर्मा को ज्ञापन सौंपकर नवरात्रों के दौरान नगर में व्यवस्थायें दुरुस्त रखने की मांग की।

ज्ञापन में एसडीएम/संयुक्त मजिस्ट्रेट से मांग की गई कि आगमी 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नगर में शारदीय नवरात्र मनाये जायेंगे। शारदीय नवरात्र हिन्दू धर्मावलिम्बयों का महान धार्मिक एवं पौराणिक पर्व है। नवरात्र के दिनों में सभी लोग मां शक्ति कि उपासना सुबह-शाम देवालयों में जाकर करते हैं, जिस कारण देवी मंदिर, गंगे बाबा, माता गायत्री देवी मंदिर, मां मंसा देवी मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, माता शीतला देवी मंदिर, खोखरा देवी मंदिर, मां महिषासुर मर्दनी मंदिर, माता चामुण्डा देवी मंदिर तथा माता बाल सुंदरी देवी मंदिर में भक्तजनों कि भारी भीड़ रहती है।

ज्ञापन में एसडीएम से मांग की गई कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए आपसे आग्रह है कि आप 7-14 अक्टूबर तक नगर व क्षेत्र में स्थित सभी मां शक्ति के मंदिरों के आसपास सड़कों व नालियों की सफाई, चूना व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ ही मार्गों में उचित प्रकाश व्यवस्था करायंे। इसके साथ ही नवरात्रों के दिनों में नगर व क्षेत्र में मांस, मछली, मीट तथा शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के साथ इन क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा का उचित प्रबंध करायें।

ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र प्रसाद राय, डॉ. महेश अग्निहोत्री, सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, पं राघवेन्द्र नागर, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, धर्मेन्द्र तुली एडवोकेट. क्षितिज अग्रवाल. पार्षद गुरविंदर सिंह. मदन मोहन गोले. अतुल गुप्ता तथा सुरेन्द्र कुमार छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here