नेहरू युवा केंद्र ने हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण का आयोजन

0
91

निशा पंत
बेरीनाग/पिथौरागढ़ (महानाद) : नेहरू युवा केन्द्र, पिथौरागढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में युवा एवं महिला मण्डलों के सदस्यों के द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस दौरान जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेला पर्व के अवसर पर युवा मण्डलों की सहायता से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 200 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के औषधि पौधे, बाँच, चीड़ इत्यादि का रोपण किया गया तथा उनके संरक्षण का जिम्मा भी संबंधित युवा मण्डल के सदस्यों के द्वारा उठाया गया।

इसके अतिरिक्त डोगरा ने वेबीनार के माध्यम से सभी युवा मण्डलों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया तथा वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि वृक्ष हमें केवल स्वच्छ वायु ही प्रदान नहीं करते अपितु विभिन्न प्रकार के पुष्प, फल, औषधि, ईंधन, रोजगार आदि भी प्रदान करते है। अतः हमें इनकी महत्ता को समझते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु सभी लोगो को प्रेरित करना चाहिए तथा साथ ही वृक्षों को काटने तथा आग से बचाने हेतु सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here