काशीपुर : टांडा उज्जैन से गायब हो गया नेपाली किशोर

0
262

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर से बिना बताए निकला एक नेपाली नाबालिग किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर गायब किशोर की तलाश शुरू कर दी है।

मूल रूप से नेपाल के जिला बाजुरा, थाना धनगज क्षेत्र के गांव सहापाटा निवासी जमन जोशी पुत्र जय बहादुर जोशी यहां टांडा उज्जैन में किराए के मकान में रहता है। जमन जोशी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 9 सितंबर को दोपहर करीब दो बजे उसका 12 वर्षीय पुत्र माधव जोशी बिना बताये घर से चला गया। पास पड़ोस व रिश्तेदारी में काफी तलाश किया किन्तु उसका कोई कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी है।