TRAI के नए नियम जारी, अब इनकमिंग कॉल्स और SMS में होगा बदलाव…

0
416

देश में हर महीने की पहली तारीख से कई बदलाव होते हैं। जिसमें एक नियम इनकमिंग कॉल्स और SMS को लेकर भी है। जी हां अगर आप फर्जी कॉल और SMS से तंग आ गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि आज यानी 1 मई से टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) ने इनकमिंग कॉल्स और SMS के लिए नया नियम लागू हो सकते है। आइए जानते है इस नियम के बारे में…

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार TRAI ने नए नियम जारी कर दिए हैं, जिन्हें टेलीकॉम कंपनियों को लागू करना होगा। यह नियम 1 मई 2023 से लागू करना अनिवार्य है। इस काम में ट्राई की ओर से AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। इससे फोन पर फर्जी कॉल और मैसेज आने कम हो जाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर की तरह काम करेगी, जो फर्जी कॉल और मैसेज को फिल्टर करेगा।

ट्राई के आदेश के बाद जियो और एयरटेल दोनों टेलिकॉम कंपनियों की ओर से AI फिल्टर लागने का काम शुरू कर दिया गया है। एयरटेल 1 मई से फिल्टर व्यवस्था शुरू कर सकती है। जबकि जियो को कुछ वक्त लग सकता है। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि प्राइवेसी के कारण कंपनियां इस फीचर को लाने में बच रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here