उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय को मिले नए कुलपति, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

0
201

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय लगातार सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि विवि के कुलपति के पद से सुनील कुमार जोशी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को राज्यपाल द्वारा इसके आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हाईकोर्ट ने हरिद्वार निवासी विनोद कुमार चौहान ने याचिका पर सुनवाई करते हुए बीती सात जुलाई को आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील कुमार जोशी को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश सरकार को दिए थे। जिसपर राज्यपाल ने आज कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किए है। सुनील जोशी के  स्थान पर प्रोफेसर अरुण कुमार त्रिपाठी को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।

बता दें कि हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया था कि आयुर्वेद विवि में कुलपति पद पर डॉ. सुनील कुमार जोशी की नियुक्ति नियम विरुद्ध तरीके से की गई है। याचिका में कहा गया कि वह कुलपति पद की योग्यता नहीं रखते। उनपर कई गंभीर आरोप लगे थे। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें हटाने के आदेश दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here