अब सिंगापुर और ताइवान दौरे पर जाएंगे सीएम धामी, ये कार्यक्रम है प्रस्तावित…

0
232

उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए सीएम धामी कमर कर चुके है। लंदन दौरे के बाद अब सिंगापुर और ताइवान दौरे पर जाने वाले है। बताया जा रहा है कि सीएम का सिंगापुर और ताइवान दौरा पांच अक्तूबर को प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियां जारी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लंदन दौरे में 12500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश पक्का करने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले दौरों की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने निवेशक सम्मेलन से जुड़े अधिकारियों से भी तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उनकी अगली उड़ान सिंगापुर और ताइवान के लिए होगी।

मुख्यमंत्री पांच अक्तूबर को इन दोनों देशों के निवेशकों को देवभूमि में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 16 अक्तूबर को रोड शो के लिए दुबई जाएंगे। इन देशों से उत्तराखंड सरकार को पर्यटन और सेवा क्षेत्र में बड़े निवेश की उम्मीद है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here