अब यूज करके फेंके जाने वाली प्लास्टिक की बोतल से संवरेगा काशीपुर

0
103

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी लगाते हुए लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए जागरूक किया जा रहा है वहीं नगर निगम द्वारा सड़कों पर फेंके जाने वाली प्रयोग की गई प्लास्टिक की खाली बोतलों के माध्यम से काशीपुर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की एक नई शुरुआत की गई है। नगर निगम द्वारा की गई इस अनोखी शुरुआत की क्षेत्र में काफी चर्चा बनी हुई है तथा क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस उत्कृष्ट कार्य की काफी सराहना व्यक्त की है।

बता दें कि प्रतिदिन प्रयोग में की जाने वाली पानी की खाली बोतल सहित कई तरह की कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलों को लोग अधिकतर सड़कों पर इधर-उधर फेंक दिया करते हैं। अक्सर सड़कों पर फेंके जाने वाली यह खाली बोतलें नगर के नाले व नालियों में फंस कर पर्यावरण को दूषित तो करती ही हैं साथ ही शहर की साफ सफाई व्यवस्था में भी बाधक बनती हैं। मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय की पहल पर अब सड़कों पर फेंके जाने वाली या खाली बोतलों को उपयोग में लाने की पहल पर नगर निगम काशीपुर द्वारा इन खाली बोतलों में कुरकुरे, नमकीन तथा अन्य प्रकार की वस्तुओं में खाली किए गए रेपर भरकर तथा उसमें कलात्मक तरीके से कलर करके हरे भरे पौधों के चारों ओर लगाकर नगर की सफाई व्यवस्था पर चार चांद लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि अक्सर देखा गया कि नालियों की सफाई करते वक्त उसमें प्लास्टिक की खाली बोतले एवं बिस्कुट नमकीन एवं कुरकुरे के रैपर अधिक मात्रा में मिलते हैं, जिससे पर्यावरण काफी दूषित होता है। नगर निगम द्वारा इन प्लास्टिक की बोतलों को प्रयोग में लाने के लिए एक नई पहल की जा रही है, जिसमें नमकीन, बिस्कुट एवं काफी चीजों में निकलने वाले रेपर को भरकर तथा उसमें पेट्स के माध्यम से रंग बिरंगा करते हुए हमारे पार्को में लगाए गए हरे भरे पौधों के चारों ओर उक्त बोतलों को सजाकर नगर को और ज्यादा स्वच्छ व सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

राय ने सभी क्षेत्रवासियों जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर अपने जीवन में इसे अपनाते हुए नगर को और ज्यादा सुंदर बनाया जा सकता है तथा पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है।