अब राज्य के मदरसों और संस्कृत विद्यालयों में होंगे एनसीसी और एनएसएस कोर्स…

0
123

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मदरसों और संस्कृत विद्यालयों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के मदरसों और संस्कृत विद्यालयों सहित विभिन्न विद्यालयों में एनसीसी और एनएसएस कोर्स शुरू किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इसके निर्देश दे दिए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जल्द ही राज्य के सभी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, संस्कृत विद्यालयों, आंगनबाड़ी सरकार से एडेड स्कूल और सभी मदरसों में एनसीसी-एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के कोर्स किए जाएंगे। इन कोर्सेस के लिए बकायदा ड्रेस निर्धारित की गई है, उसी ड्रेस कोड को मदरसों में भी लागू किया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्य में अक्टूबर माह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की शुरूआत की गई थी।