उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अब अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखें…

0
312
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। जिसके आदेश जारी किए गए हैं। तबादला लिस्ट जारी की गई है। टिहरी को नए प्राथमिक जिला शिक्षा अधिकारी मिले हैं।
आदेश के अनुसार विनोद कुमार ढौंडियाल को जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमित कोठियाल का खंड शिक्षा अधिकारी भटवाडी उत्तरकाशी के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
वहीं राजेंद्र सिंह प्रभारी प्राचार्य डाइट अल्मोड़ा को खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर ट्रांसफर किया गया है, तो वही राजवीर सिंह सविता प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर को खंड शिक्षा अधिकारी चंबा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।