पेपर लीक मामले में अब आईएएस एकेडमी का संचालक गिरफ्तार, खुले कई बड़े राज…

0
211

UKPSC Paper Leak: यूकेपीएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एसआईटी ने IAS academy के संचालक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की रडार में की कोचिंग संचालक है, जिनपर जल्द कार्रवाई हो सकती है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसआईटी ने उधम सिंह नगर के आईएएस एकेडमी के संचालक दीपेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दीपेंद्र ने पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल के साथ मिलकर 3 छात्रों से लाखों रुपए लेकर प्रश्न पत्र लीक किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वही एई- जेई भर्ती परीक्षा लीक मामले में कोचिंग सेंटरों की भूमिका भी अब संदिग्ध नजर आ रही है। जल्द ही कई और बड़े खुलासे होने के साथ गिरफ्तारियां हो सकती है।

बताया जा रहा है कि एसआईटी ने अभी तक इस मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।  जबकि 2 लोग अभी फरार चल रहे हैं।  जिन पर इनाम घोषित होने के साथ-साथ संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है।  अभी तक इस मामले में कुल 25 आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया है जिसमें पटवारी भर्ती मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि 12 के खिलाफ सप्लीमेंट्री रिपोर्ट के आधार पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।