उत्तराखंड में अब बदलेगा मौसम, यहां हल्की बर्फ़बारी से बढ़ेगी ठंड…

0
38

उत्तराखंड में फिलहाल सूखी सर्दी का प्रकोप चल रहा है ऐसे में मौसम विभाग की और से बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मौसम विभाग ने आठ और नौ दिसंबर को प्रदेशभर में हल्की बारिश और 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश का तापमान तेजी से नीचे जाने की संभावना है। ऐसे में उत्तराखंड में तेजी से ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में तेजी से ठंडी हवाएं भी चलने के आसार हैं। मौसम विभाग की और से बताया गया कि उत्तराखंड राज्य में अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

बता दें कि इस बार दिसम्बर महीने में भी प्रदेश में बर्फ़बारी नहीं हुई है, पर्यटकों को भी पहली बर्फ़बारी का इन्तजार है वहीं सूखी सर्दी भी लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here