-भिक्षावृत्ति वाहन दल ने ट्रायल अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति से संलिप्त एक बच्चे का रेस्क्यू किया
-ट्रायल अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति उन्मूलन वाहन लोगों को कर रहा है अपनी ओर आकर्षित
-ट्रायल अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति उन्मूलन वाहन में प्रदर्शित स्लोगन एवं बच्चों के एक्टिविटी से दिख रही है जागरूकता
सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : डीएम सविन बंसल की सूझबूझ एवं अथक प्रयासों से भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान की अभिनव पहल से सुविधायें धरातल पर पंहुचनें लगी हैं। जिसके तहत भिक्षावृत्ति उन्मूलन के दो वाहनों के जरिए ट्रायल अभियान दल सहित शहर के चौक-चौराहों एवं सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी ने भी ट्रायल अभियान के वाहन पर सवार होकर मौका मुआयना किया।
भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के वाहन के माध्यम से भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर, शैक्षणिक सर्वांगीण विकास के लिए लाए जाएंगे आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर का कार्य तेजी से प्रगति पर है। जल्द ही इस अभिनव कार्य का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
भिक्षावृति वाहन दल ने ट्रायल अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति से संलिप्त एक बच्चे को आईएसबीटी से रेस्क्यू करते हुए सीडब्ल्यूसी को प्रस्तुत किया।