काशीपुर : चंद्रावती महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान

0
510

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के तहत सफाई अभियान चलाया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, सफाई कार्मिकों एवं समस्त स्टाफ को दस्ताने एवं मास्क वितरित कर ‘स्वच्छता सप्ताह’ के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवियों और सफाईकर्मियों ने महाविद्यालय के बाहर की नालियों एवं सड़क की सफाई की तथा जनमानस को अपने आस-पास की जगह को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वन्दना सिंह, डॉ. गीता मेहरा, प्राची धौलाखण्डी, स्वयंसेवी खुशबू, साक्षी तिवारी, प्रियांशी, गंगवार, नीमा, निर्मला एवं समस्त सफाई कर्मी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here