नशे के कारण बढ़ रही चोरों की संख्या, चोरी की 6 बाइकों सहित 2 गिरफ्तार

1571
11235

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नशे के जाल में फंसकर युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है और नशे की लत को पूरा करने के लिए लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगी है। अब नशे की लत पूरी करने को बाइक चोर बने दो युवकों को काशीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि दिनांक 14.04.2024 को दिव्यांशू सिंधवानी पुत्र अनिल कुमार सिंधवानी निवासी अन्नूर्णा टैंट हाउस, कटोराताल, काशीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर ने टेंट हाउस के बाहर खेड़ी उसकी बाइक चोरी कर ली है। दिव्यांशू की तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना के अनावरण के लिये एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर आशुतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के प्रभारी एसआई बिपुल जोशी द्वारा गहन पतारसी-सुराग रसी की गयी। पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एवं पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये।

पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग फुटेज एकत्र कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गयी। दिनांक 15.04.2024 को पुलिस टीम द्वारा गंगेबाबा रोड पर नागनाथ मन्दिर के पास चैकिंग कर रही थी कि एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर एकदम सकपका कर बाइक वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया। पकड़ी गई बाइक को मशीन से चैक करने पर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त संदिग्ध बाइक चोरी की पाई गयी। जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ करने पर पकड़े गये शाहरुख पुत्र इकबाल निवासी करबला, काली बस्ती, काशीपुर तथा नफीस अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी पाकीजा कालोनी, जसपुर खुर्द, थाना आईटीआई, काशीपुर से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिये अक्सर चोरियों करते हैं। उक्त बाइक के अतिरिक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर 5 अन्य चोरियों की बाइकें भी बरामद की गयी हैं।

सीओ ने बताया कि अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं। अभियुक्त शाहरुख थाना काशीपुर से लूट व अवैध अस्लाह के मामले में जेल जा चुका है। अभियोग में धारा 411 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी है।

बरामद मोटर साईकिल का विवरण –

1-मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग लाल व काला चैसिस नम्बर MBLJAR13XJHL00856 थाना काशीपुर के एफआईआर नम्बर 104/2024 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित

2-मोटर हीरो स्पलेण्डर प्लस चैसिस नम्बर MBLHA10AMEHE92990

3-मोटर साईकिल हीरो रंग काला चैसिस नम्बर MBLJAW158LGL15235

4-मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस चैसिस नम्बर MBLHAR086HHBG3452

5-मोटर साईकिल हीरो एच०एफ० डीलक्स चैसिस नम्बर MBLHA1IEW9F48009

6-मोटर साईकिल हीरो एच०एफ० डीलक्स चैसिसनम्बर MBLHAC042LHG02458

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शाहरूख

1- एफआईआर नम्बर 478/16 धारा 4/25 शस्त अधि० थाना काशीपुर

2- एफआईआर नम्बर 27/19 धारा 3/25 शस्त अधि० थाना काशीपुर

3- एफआईआर नम्बर 259/20 धारा 392/411 भादवि थाना काशीपुर 4- एफआईआर नम्बर 204/24 धारा 379/411 भादवि 41/102

सीआरपीसी थाना काशीपुर आपराधिक इतिहास अभियुक्त नफीस

1- एफआईआर नम्बर 113/24 धारा 4/25 शस्त अधि० थाना आईटीआई

2- एफआईआर नम्बर 204/24 धारा 379/411 भादवि 41/102

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई बिपुल जोशी, सुनील सुतेड़ी, एएसआई प्रकाश बोरा, कां. प्रेम सिंह कनवाल, गौरव सनवाल, दीपक कुमार, ईश्वर सिंह, जगदीश सिंह तथा दीवान सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here