दोस्त की बेटी से रेप के मामले में दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात अफसर पत्नी सहित गिरफ्तार

1
1773

दिल्ली (महानाद) : अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप करने के मामले में पुलिस ने दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग में तैनात अफसर को उसकी पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि झारखंड की रहने वाली नाबालिग के माता-पिता दोनों ही शिक्षक थे और फिलहाल दिल्ली में रह रहे हैं। इस दौरान इनकी मुलाकात महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली में उपनिदेशक के पद पर तैनात झारखंड के ही रहने वाले प्रेमोदय खाका से हुई। इस बीच युवती के पिता की मौत के बाद किशोरी डिप्रेशन में आ गई। युवती खाका को मामा कहती थी। प्रेमोदय खाका हमदर्दी जताकर उसे अपने घर ले आया और घर लाने के कुछ ही दिनों बाद युवती की इज्जत लूटनी शुरू कर दी। नवंबर 2020 से फरवरी 2021 तक खाका युवती के साथ जबरदस्ती करता रहा। फिर किसी तरह बहाने बनाकर युवती अप्रैल 2021 में अपनी मां के साथ वापस अपने घर आ गई। जहां उसकी तबियत लगातार खराब होती गई। उसकी मां ने उसका बहुत इलाज करवाया लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ।

विगत 7 अगस्त 2023 को युवती को पैनिक अटैक आने पर सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जब उसकी काउंसलिंग की गई तो उसने अपने दिल के सारे राज उगल दिये। जहां प्रेमोदय खाका ने युवती के साथ लगातार रेप किया वहीं उसकी पत्नी ने अपने पति की काली करतूतों में उसका साथ देते हुए युवती के प्रेग्नेंट होने पर दवाई देकर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी प्रेमोदय खाका व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य सचिव नरेश कुमार ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत उपनिदेशक प्रेमोदय खाका को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश के बाद तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here