स्नातकोत्तर कक्षाओं हिन्दी और अंग्रेजी विषय के संचालन हेतु अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

0
974

हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में हिन्दी और अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के संचालन के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल एवं उच्च शिक्षा निदेशालय और लोक निर्माण विभाग की निरीक्षण समिति के उच्च अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण समिति में कुमाऊं विश्वविद्यालय कला संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आरके पाण्डे, विषय विशेषज्ञ अंग्रेजी प्रोफेसर डॉ. एलएमजोशी, विषय विशेषज्ञ हिन्दी प्रोफेसर डॉ. चंद्रकला रावत, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर डॉ. एनएस बनकोटी और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर निरीक्षण समिति की आख्या संस्तुति को विश्वविद्यालय को प्रेषित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने कहा कि महाविद्यालय में शासन के आदेशानुसार संबद्धता निरीक्षण समिति की आख्या संस्तुति और निर्धारित सीटों के आधार पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से शीघ्र-अति शीघ्र ऑनलाईन या ऑफलाईन माध्यम से स्नातकोत्तर कक्षाओं में विश्वविद्यालय प्रवेश मानकानुसार एमए हिन्दी और अंग्रेजी विषय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय संबद्धता विस्तारण समिति के सदस्य डॉ. विपिन जोशी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. पूनम मियान, डॉ. हेम चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, हिमांशु शर्मा, डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. रीता तिवारी, डॉ. वसुंधरा लसपाल, डॉ. मनीषा पाण्डे, डॉ. आरके सनवाल, भुवन सनवाल, दीपक फुलारा, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे आदि प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here