शारदीय नवरात्रों की पावन बेला पर श्री दुर्गा जागरण मंडली ने किया माई का गुणगाान

0
668

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शारदीय नवरात्रों की पावन बेला पर प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष में श्री दुर्गा भवन मंदिर, मौहल्ला सिंघान में श्री दुर्गा जागरण मंडली द्वारा मां भगवती का अर्ध रात्रि जागरण बड़े हर्षाेल्लास के साथ किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने मां का दर्शन कर भजन कीर्तन सुना एवं मां के चरणों में ध्यान लगा कर अपने मन की मुरादे मांगी।

श्री दुर्गा जागरण मंडली काशीपुर के भक्तों द्वारा मां भगवती का सुंदर गुणगान किया गया। इस अवसर पर दुर्गा महिला संकीर्तन मंडली की माताओं बहनों द्वारा भी अपने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की समाप्ति पर सूक्ष्म जलपान एवं प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री दुर्गा जागरण मंडली के सुरेंद्र छाबड़ा, अनिल कपूर, सोनू अदलख, मनीष खरबंदा, गौरव चुघ, सुरेश कुमार वर्मा, दीपक ठुकराल, मनोज शर्मा, संजय सचदेवा, श्री नरेश चुघ, मनोज पोपली, राहुल कौशिक, अनिल चावला, राजेंद्र चावला इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।