दशहरा पर्व पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किया शस्त्र पूजन, थानों और सीओ को दिये नए वाहन

0
568

रुद्रपुर (महानाद): आज दिनांक 24.10.2023 को दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाईन रुद्रपुर में पुलिस विभाग में नियुक्त सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों की सुख व समृद्धि हेतु शस्त्र पूजन किया जिसमें जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे।

इसके बाद एसएसपी ने जनपद के विभिन्न थानों व सीओ को पुलिस मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए नए 11 वाहन वितरित किए। बता दें कि जनपद के कई थानों के सरकारी वाहन काफी खराब स्थिति में थे, नए वाहन उपलब्ध होने पर थाना पुलिस द्वारा शिकायतों का शीघ्र व समय से अटैंड किया जाएगा, इससे पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम में भी काफी सुधार आएगा।

वहीं, एसएसपी ने आज पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में पुलिस शाखाओं/कर्मचारियों की कार्य कुशलता बढाने हेतु सीएसआर स्कीम के अंतर्गत इंड्यूरेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड सिडकुल पंतनगर के माध्यम से 40 अत्याधुनिक हाईटेक कंप्यूटर उपलब्ध करवाए गए।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक क्राइम, सीओ संचार, सीओ सिटी, इंड्यूरेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड के अधिकारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here