सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने 15 नशे के इंजक्शनों के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मादक पदार्थाे की रोकथाम हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण व कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान ऊँटपड़ाव के पास से सागर पुत्र रामपाल उर्फ मलखान निवासी रेलवे पड़ाव, रामनगर, नैनीताल को 15 प्रतिबिन्धित नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस के कई मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस टीम में एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, एसआई भुवन चन्द्र जोशी, कां. हे.कां. नसीम अहमद, कां. जसवीर सिंह तथा संजय कुमार शामिल थे।