एक साल नई मिसाल : काशीपुर में लगा बहुउद्देशीय शिविर, लोगों ने उठाया लाभ

0
316
आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर काशीपुर में एक साल नई मिसाल के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम पुष्कर धामी के कार्यों की सराहना की।
ब्लॉक सभागार में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर का क्षेत्रीय लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि उद्यान, बाल विकास विभाग, समाज कल्याण, आयुर्वेदिक, वन विभाग, जल संस्थान, लोनिवि, इंडियन गैस, पूर्ति विभाग, दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल अंत्योदय योजना, कौशल विकास एवं सेवा योजना आदि के अधिकारियों ने मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हुए राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर मेयर ऊषा चौधरी, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह, चौधरी खिलेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, राहुल पैगिया, अभिषेक गोयल, हरीश जोशी, गुरविंदर सिंह चंडोक, रजत सिद्धू आदि जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहे।