1 अप्रैल से शुरु होंगे पंतनगर यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एडमिशन

0
817

पंतनगर (महानाद) : जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (पंतनगर यूनिवर्सिटी) में वर्ष 2024-25 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए/एमबीए (एग्री बिजनेस), एमसीए व पीएचडी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी। एमबीए/एमबीए (एग्री बिजनेस) व पीएचडी (मैनेजमेंट) में प्रवेश 5 सीएटी/सीएमएटी की मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तय की गई है।

प्रवेश परीक्षा के संयोजक डॉ. राजीव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पेमेंट सीट (स्ववित्त पोषित) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएचडी पाठ्यक्रमों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पेमेंट सीट (स्ववित्त पोषित) एवं अन्य राज्यों की सामान्य सीट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पाठ्यक्रमों से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gbpuat.ac.in admissions अथवा प्रवेश पोर्टल www.gbpuat.org.in पर भी जा सकते हैं।

कश्मीरी विस्थापितों के वार्ड/कश्मीर घाटी के निवासी कश्मीरी पंडित और जम्मू एवं कश्मीर के निवासी केवल स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here