आदेश : पीठासीन व मतदान अधिकारी नहीं बनेंगे किसी के मेहमान

0
330

रुद्रपुर (महानाद) : नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निर्बाध सम्पन्न कराने हेतु शुक्रवार को जेसीज पब्लिक स्कूल के सभागार में पीठासीन व मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में दिया गया। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया, प्रथम पाली में नगर निगम रुद्रपुर व पिंक बूथ के 784 व द्वितीय पाली में नगर निकाय शक्तिगढ़, सितारगंज, खटीमा, नानकमत्ता, गूलरभोज, लालपुर व दिनेशपुर के 632 कुल 1416 पीठासीन व मतदान अधिकारियों व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया।

नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सुशील मोहन डोभाल ने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी पीठासीन, मतदान अधिकारी नगर निकाय निर्वाचन मेें दिये गये दायित्व को निष्पक्ष व कुशलता से सम्पादित करेगें। उन्होंने कहा कि मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखेंगे, शालीनता से व्यवहार करें ताकि शांतिपूर्ण, निर्बाध मतदान संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि मतपेटियों को खोलने व बन्द करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गहनता से लें तथा मतदान के पूर्व व पश्चात मतपेटियों को खोलने व बन्द करने में सावधानीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतपेटियों में प्रयोग करने हेतु पेपर सील को जांच ले व ध्यानपूर्वक सील करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक अपने-अपने दायित्व को निर्वाहन करेंगे व समन्वय स्थापित करते हुये निष्पक्ष व पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चत करेंगे। मतदानकर्मी टीम भावना से मिलजुल कर कार्याे का सम्पादन करेंगे। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। यह द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, अभी कोई शंका हो तो उसका सामाधान प्रशिक्षण में ही कर लें ताकि मतदान दिवस में गलती की कोई गुजांइश न रहे।

मास्टर ट्रेनर हरीश दनाई व संजीव बुधौरी ने सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मतदान स्थल पर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना पीठासीन व मतदान अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि नियत समय प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेगें।

उन्होंने गहनता से प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी मतदान कार्मिक सभी प्रपत्रों का अध्ययन कर लें व मतदान स्थल प्रस्थान से पूर्व निर्वाचन सामग्री को लेते समय सूची से मिलान अवश्य कर लें, कोई सामग्री की कमी न हो। उन्होंने कहा सभी मतदान पार्टियां मतदान सामग्री लेते समय यह सूनिश्चित कर ले कि जो मतदाता सूची मिल रही है वह उन्हीं के बूथ की है साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि पर्याप्त मतपत्र भी हैं। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों को प्रदत्त अधिकारों एवं उनके कर्तव्यों का उल्लेख राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई पीठासीन हस्तपुस्तिका में विस्तार से दिया गया है इसलिए पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभंाति अध्ययन कर लें व दिये जा रहें प्रशिक्षण को गहनता से लें, जो भी शंका हो उसका समाधान प्रशिक्षण में ही कर लें ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करेंगे तथा मतदान पार्टियां अपने ही बूथ पर रात्रि विश्राम करेंगे व किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे।

प्रशिक्षण में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here