रामनगर ब्रेकिंग : सड़क हादसे में मेडिकल स्टोर स्वामी के भाई सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत

0
2669

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : आज सुबह-सुबह सड़क हादसे में रामनगर से बिलग्राम शरीफ दरगाह जा रहे रामनगर के पांच युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के 10 युवक दो कारों से सुबह सुबह बिलग्राम शरीफ दरगाह जाने के लिए निकले थे। जैस ही वे बरेली से निकलकर शाहजहांपुर रोड पर पहुंचे कि एक ट्रक ने उनमें से एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सवार इंडिया मेडिकल स्टोर के स्वामी के भाई सहित कुल 5 युवकों -इमरान खान, हाफिज ताहिर, मुजम्मिल, सगीर व फरीद की मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार (आज) सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहर के पांच युवकों की मौत हो जाने के बाद रामनगर में शोक का माहौल है। हादसे की खबर सुनने के बाद स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।