मां के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रही मासूम की दर्दनाक मौत…

0
279

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे थम नहीं रहे है। बड़े हादसे की खबर चंपावत से आ रही है। यहां बनबसा में  मां के साथ स्कूटी पर स्कूल जा रही मासूम की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया  है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोमवार सुबह एक बच्ची अपनी मां के साथ मैक्सटन स्कूल जा रही थी।  डंपर के पिछले हिस्से में स्कूटी टकराने से मां बेटी इधर-उधर छिटक गई। इस हादसे में नौ साल की बच्ची की जान चली गई।

मृतक बच्ची की पहचान नैना जोशी संतोष कॉलोनी बनबसा निवासी के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भेज दिया। बेटी की मौत से मां बेसुध है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।