पेंटर निकला रिटायर्ड एसडीएम के घर से लाखों के आभूषण चोरी करने वाला चोर

0
613

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने रिटायर्ड एसडीएम के यहां हुई लाखों की चोरी का खुलासा कर चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर पेंटर होने के साथ-साथ शातिर अपराधी है। उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि सी 41, जज फार्म, मुखानी जनपद नैनीताल निवासी सुशीला रावत पत्नी सुरेन्द्रपाल सिहं रावत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर लाखों के जवरात चुरा लिए हैं। सुशीला रावत की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में धारा 380/457 आईपीसी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई शिवेन्द्र नेगी के सुपुर्द की गयी।

एसएसपी ने बताया कि मुखानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु उनके निर्देश पर जनपद स्तर पर टीमें गठित की गयीं व घटना का तत्काल अनावरण करने हेतु अधीनस्थों अधिकारियों एवं गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष मुखानी रमेश सिंह बोरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दौराने विवेचना में लगातार घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ, चैकिंग, सुरागरसी पतारसी एवं घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। जिसके फलस्वरूप उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र मुन्ना लाल कश्यप निवासी पंचशील कॉलोनी, पीलीकोठी, थाना मुखानी, हल्द्वानी को क्रियाशाला रोड़ से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चुराया गया माल बरामद कर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त पर पहले से निम्न मुकदमें दर्ज हैं –

1- एफआईआर नंबर- 182/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
2- एफआईआर नंबर- 59/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
3- एफआईआर नंबर- 222/29 धारा 380/457 आईपीसी

एसएसपी ने बताया कि धर्मेन्द्र पहले सुशीला देवी के घर में पेंटिंग का कार्य कर चुका है इसलिए उसे घर के बारे में पूरी जानकारी थी।

पुलिस टीम में एसआई शिवेन्द्र सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी एसआई राजवीर सिंह नेगी प्रभारी, एसआई दिनेश जोशी, कां. उमेश राणा, धीरज सुगड़ा, चन्दन सिंह नेगी, त्रिलोक रौतेला, कुन्दन कठायत, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी, अनिल गिरी शामिल थे।

मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 5,000/-रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here