महानाद डेस्क : कल रात्रि पाकिस्तान ने सैकड़ों ड्रोनों के जरिए हमला किया जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। वहीं भारत ने पाकिस्तान के 4 ठिकानों पर हमला कर उसका एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया।
विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 8-9 मई की दरम्यानी रात्रि को पाकिस्तान की तरफ से 300-400 ड्रोन भारतीय सीमा में भेजे गए। पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए तुर्की से मिले ड्रोन का इस्तेमाल किया है। भारत ने सभी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।
कर्नल सोफिया कुरैशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की नीयत से पश्चिमी सीमा पर भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलाबारी भी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर लेह से लेकर सरक्रीक तक 36 जगहों पर 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल कर घुसपैठ का प्रयास किया। सेना को पंजाब के बठिंडा में कई ड्रोन के मलबे मिले हैं। ड्रोन के मलबे की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों का ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। भारत पर हमले की तीव्र प्रतिक्रिया होगी, ये पाकिस्तान जानता है।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने काइनेटिक और नॉन काइनेटिक साधनों से सभी ड्रोनों को मार गिराए। बड़े पैमाने पर ड्रोन के जरिए हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य देश की वायुरक्षा प्रणालियों का परीक्षण और खुफिया जानकारी जुटाना था।
मिसरी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार की रात्रि 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया और उसके रडार सिस्टम को तबाह कर दिया।