पुलिस के हत्थे चढ़ा दस हजार का ईनामी पंकज रावत

0
214

शिवाली
कोटद्वार (महानाद) : पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी पंकज रावत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि जून 2021 को कोटद्वार नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी ने कोतवाली कोटद्वार में रिपोर्ट दर्ज करायी कि नगर निगम कोटद्वार से वर्ष 2017-18 में 23,89,584/- की धनराशि तत्समय काम करने वाले ठेकेदारों के खातों में भुगतान किया गया। एकाउण्टेन्ट पंकज सिंह रावत द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना कर पुनः वर्ष-2021 में उसी कार्य का भुगतान 17,73,886/- की धनराशि ठेकेदार सुमिता देवी को कर दिया। उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त सुमिता देवी पत्नी स्व. राजेन्द्र सिंह चौधरी व एक पार्षद को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था।

उपरोक्त अभियोग में मुख्य अभियुक्त नगर निगम का एकाउण्टेन्ट पंकज सिंह फरार चल रहा था। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त पंकज सिंह रावत को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने अभियुक्त पंकज की गिरफ्तारी के लिए दस हजार रुपये का ईनाम रखा हुआ था।