राजकीय इंटर कॉलेज हिनौला में हुआ अभिभावक संघ एवं एसएमसी का गठन

0
247

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : राजकीय इंटर कॉलेज हिनौला, झिमार में शिक्षक- अभिभावक संघ एवं एसएमसी का शैक्षिक सत्र 2022- 23 का गठन किया गया, जिसमें अभिभावक संघ का अध्यक्ष नारायण सिंह रावत एवं एसएमसी का अध्यक्ष दीपक चंद सत्यवली को चुना गया।

अभिभावक संघ एवं एसएमसी का गठन विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु प्रभा, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं सभी अभिभावकों की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से सभी होनहार छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

अभिभावक संघ के नवनिर्मित अध्यक्ष नारायण सिंह रावत ने कहा कि वह विद्यालय की प्रगति व छात्र-छात्राओं के हितों के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे और विद्यालय को श्रेष्ठ विद्यालय बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

उधर, नवनिर्मित एसएमसी अध्यक्ष दीपक चंद सत्यवली ने भी सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के हित के लिए सदैव कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह खुद इसी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके आए हैं और विद्यालय की सभी कमियों को दूर करने के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे, फिर चाहें विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवनों के नवीनीकरण से संबंधित समस्या हो या फर्नीचर की कमी से संबंधित या फिर अध्यापकों की कमी से संबंधित कोई भी समस्या हो वह अभिभावक संघ के साथ मिलकर विद्यालय के लिए सदैव उन्हें दूर करने का प्रयास लगातार करते रहेंगे। यही उनकी प्राथमिकता रहेगी ।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु प्रभा, विष्णु दत्त शर्मा, जगदीश पांडे, महेश, रमेश राम, नंदन राम, लीला नेगी, राधा सत्यपाल, गायत्री नरियाल, अजय बेलवाल, संजय कुकरेती, आशुतोष डिमरी आदि अभिभावक व अध्यापक-अध्यापिका मौजूद रहे।