राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली में हुआ अभिभावक शिक्षक संघ का गठन

0
365

रामनगर (महानाद): राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली में मध्यान्तर के बाद अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) की आहूत बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन व विभिन्न मुद्दों पर अभिभावकों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के मध्य चर्चा हुई, जिसमें बच्चों द्वारा समय से विद्यालय में उपस्थिति पर अभिभावकों से सहयोग, सुंदरखाल से विद्यालय तक वाहन व्यवस्था, साफ सफाई, गणवेश, अनुशासन तथा लगातार आठ वादन तक पढ़ाई में सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान द्वारा प्राप्त पाठ्य पुस्तकें नियमित आने वाले बच्चों को प्राप्त करायी जा रही हैं।

बैठक में सर्वसम्मत से पुरानी कार्यकारिणी व पदाधिकारियों के कार्यों से सभी अभिभावक संतुष्ट दिखे। अतएव एक वर्ष के लिए कार्यकारिणी व पदाधिकारियों को पुराने पद पर पुनः चुन लिया गया। इसमें पीटीए अध्यक्ष प्रकाश सती, एसएमसी सदस्य जगदीश छिम्वाल प्रमुख हैं। इस अवसर पर छात्रों के हितार्थ समर्पित बाल कल्याण समिति के एक वर्ष के आय-व्यय पटल पर रखा गया। जिसमें धीरेंद्र छिम्वाल को पुनः अध्यक्ष चुना गया।

औचक निरीक्षण में विद्यालय आई खंड शिक्षा अधिकारी वंदना रौतेला ने भी अभिभावक व शिक्षक को एक दूसरे का पूरक बताते हुए अपने विचार रखे।

मीटिंग में ललित मोहन छिम्वाल, एनसी नैनवाल, गोविंद सिंह रावत, अजय छिम्वाल सहित क्षेत्र के गणमान्य, समस्त अध्यापक व कार्यालय स्टाफ उपस्थित था।