पौड़ी हादसाः 25 लोगों की मौत, घायलों को हेली सेवा से पहुंचाया जा रहा एम्स…

0
95

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में मंगलवार का दिन हादसों का काला दिन साबित हुआ। मंगलवार देर शाम हुए दर्दनाक हादसे ने कई घरों को उजाड़ दिया। पौड़ी जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई। कल देर रात राहत बचाव कार्य चलाने के बाद आज बुधवार को तड़के दोबार रेक्‍क्‍यू शुरू किया गया। अब तक खाई से 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस में करीब 45 लोग सवार थे। हादसे पर सीएम, पीएम सहित कई दिग्गजों में दुःख व्यक्त किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पौड़ी में बारातियों से भरी एक बस सड़क से 500 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई। बताया जा रहा है कि बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही थी। तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। हादसे  में 25 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। एसडीआरएफ ने रातों-रात 21 लोगों को बचाया है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

बताया जा रहा है कि अब बस दुर्घटना के गंभीर घायलों को हेली सेवा के जरिए एम्स ऋषिकेश में लाया जा रहा है। वहीं दूल्‍हा पक्ष के बस हादसे का शिकार होने के बाद बुधवार की सुबह हरिद्वार के लालढांग में सन्‍नाटा पसरा रहा। यहां बाजार बंद रहे और सड़कें सुनसान दिखीं। बता दें कि बरात लालढांग से ही पौड़ी के लिए चली थी। वहीं हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। इस हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।