असहाय/पीड़ित को सहायता पहुंचाने को डीआईजी/एसएसपी बरिन्दर जीत सिंह ने बनाया कंट्रोल रूम

0
907

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : शुक्रवार को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत एवं डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह द्वारा डायल 112 कंट्रोल रूम एवं ई चालान कंट्रोल रूम के संयुक्त पुलिस कोविड-19 रूम का उद्घाटन बोर्ड ऑफ गवर्नर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशीपुर के मेंबर कुणाल गांगुली व पंतनगर, सिडकुल स्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों की गरिमामयह उपस्थिति में किया गया।

बता दें कि डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदरजीत सिंह द्वारा आम जनमानस/असहाय/पीड़ित पक्ष को त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाने हेतु जनपद उधम सिंह नगर में पुलिस कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इस कंट्रोल रूम के अधीन जनपद के कुल 82 ‘डायल 112’ टू व्हीलर/फोर व्हीलर वाहनों हेतु स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर 24 घंटे सातों दिन वाहनों पर पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित पुलिस बल के मानक के अनुरूप पुलिस बल नियुक्त रहेगा। जो किसी घटना की सूचना कंट्रोल रूम को प्राप्त होने पर अल्प समय में घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित पक्ष को पुलिस सहायता प्रदान करेंगे। इन वाहनों हेतु कुल 552 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित कर नियुक्त किया जाएगा। इसी कंट्रोल रूम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर करने वाले व्यक्तियों का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ई-चालान किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में बरिन्दरजीत सिंह द्वारा डायल 112 एवं ई-चालान का डेमो किया गया। डेमो के दौरान रंजीत कोली नामक व्यक्ति द्वारा डायल112 में सूचना दी गयी कि उसके साले के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर उसको घायल कर दिया है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तुरंत अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की गई। जिस पर रंजीत कोली द्वारा उधम सिंह नगर पुलिस को धन्यवाद दिया गया व बताया गया की पुलिस द्वारा ऑनलाइन कार्रवाई करते हुए मेरी एफआईआर बड़ी जल्दी की गई। पुलिस की इस पहल का मुझे बहुत फायदा हुआ। यह सिस्टम जनता के लिए अत्यधिक फायदेमंद रहेगा। जिसकी समारोह में उपस्थित महानुभावों द्वारा भी काफी प्रशंसा की गई।

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा कंट्रोल रूम बनाने में अपना सहयोग देने हेतु ज्ञनउंनद ळंतीूंस ब्ींउइमत व् िब्वउउमतबम – प्दकनेजतल, ैप्क्ब्न्स् म्छज्त्म्च्त्म्छम्न्त् ॅम्स्थ्।त्म् ैव्ब्प्म्ज्ल् (ैम्ॅै), जानकी देवी बजाज ग्राम विकास, अशोक लेलैन्डस लि., बजाज आटो लि., वोल्टास लि., एचपी लि., नेशनल कन्सट्रक्शन कंपनी, सामन्ता आटो लि., नरेश चन्दोला (आर्किटेक्ट) विभोर गुप्ता (फाउन्डर मोबिक्विल), सीओ पंतनगर अमित कुमार, सीओ संचार आरडी मठपाल, प्रतिसार निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट, निरीक्षक संचार विजय सिंह अधिकारी, पीआरओ अनिल उपाध्याय, बृजेश सिंह, नवीन महतोलिया, कांस्टेबल ललिता भट्ट, सुनीता फर्त्याल, संगीता आर्या, निर्मला थापा, चांदनी मेहरा तथा तुलसी टम्टा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here