भूकंप के झटकों से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग…

0
277

उत्तराखंड में भूकंप के झटके आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि इस बार रुद्रप्रयाग में भूकंप आया है। भूकंप के झटकों से रुद्रप्रयाग के लोग दहशत में आ गए और लोग घरों से बाहर निकल आए। तो वहीं गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में देर शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 रही। हालांकि अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।तो वहीं आज सुबह गुजरात में सुबह सात बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया, जिसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से करीब 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में था।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले बीते दिनों उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में आधी रात को एक के बाद एक भूकंप के पांच झटकों से लोग दहशत में आ गए थे।  भूकंप के पांच झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया और लोग बचने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे थे। ये हल्के झटके बड़े खतरे की चेतावनी के रूप में भी देखें जा रहे है।