उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

0
82

देहरादून: राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखने को मिली है. पेट्रोल 6 पैसे गिरकर ₹101.89 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 7 पैसे घटकर ₹95.46 में बिक रहा है. बीते रोज पेट्रोल के दाम ₹101.95 प्रति लीटर थे, जबकि डीजल ₹95.53 प्रति लीटर था.

हरिद्वार की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के दाम में 43 पैसे की इजाफा हुआ है. तो वहीं, डीजल के दाम में 54 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. जिसके बाद हरिद्वार में पेट्रोल ₹101.28 प्रति लीटर और डीजल ₹94.93 प्रति लीटर बिक रहा है. बीते रोज हरिद्वार में पेट्रोल ₹100.85 प्रति लीटर और डीजल ₹94.48 प्रति लीटर था.रुद्रपुर में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 39 पैसे और 41 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. जिसके बाद यहां आज पेट्रोल ₹101.56 प्रति लीटर और डीजल ₹95.22 प्रति लीटर बिक रहा है. तो वहीं, रुद्रपुर में बीते रोज पेट्रोल ₹101.17 प्रति लीटर और डीजल ₹94.81 प्रति लीटर में बिका.

हल्द्वानी में आज पेट्रोल के भाव में 39 पैस की बढ़ोत्तरी हुई है, तो वहीं डीजल के दाम में 43 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. जिसके बाद हल्द्वानी में पेट्रोल ₹101.37 प्रति लीटर और डीजल ₹95.04 प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, बीते रोज पेट्रोल ₹100.98 प्रति लीटर बिका और डीजल ₹94.61 प्रति लीटर.