पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हजारों लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
597

रुद्रपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर ने कच्ची शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक की कच्ची शराब की सबसे बड़ी खेप बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की एसओजी व एडीटीएफ टीम को जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम मेंएसपी सिटी के निर्देशन में प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में एसओजी व एडीटीएफ टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 04/07/2022 को जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी पुत्र स्व. रंजीत सिंह निवासी रामेश्वरपुर, लालपुर, रुद्रपुर के कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब व 01 बाइक तथा पप्प्ी के घर से अलग-अलग गेलनों, ट्यूबों, पाउचों में 1055 लीटर कुल 1110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी ने बताया कि वह अपने भाई चरन सिंह उर्फ काका पुत्र स्व. रंजीत सिंह निवासी रामेश्वर, लालपुर, रुद्रपुर के साथ मिलकर गांव के पीछे बोर नदी के किनारे भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते हैं तथा फिर उन्हें पन्नियों / गेलनों में भरकर डिमांड के हिसाब से किच्छा, रुद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में बेचते हैं ।

जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी उपरोक्त व फरार अभियुक्त चरन सिंह उर्फ काका के विरुद्ध थाना कोतवाली किच्छा में एफआईआर सं. 278/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद उधम सिंह नगर में पहली बार कच्ची शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गयी है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, एसआई ललित बिष्ट, कां. विनोद कन्याल, नीरज भोज, ललित कुमार तथा उमेश राज शामिल थे।