आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चैती मेले में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने झूला संचालक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आईटीआई थाने में मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को चैती मेले में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद चैती मेला में झूला संचालक आयुष सिंह पुत्र रेवत सिंह निवासी छापली चौराहा, टिहरी गढ़वाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 अप्रैल की रात में दो युवक चरखी झूला फ्री में झूलने को लेकर झूला ऑपरेटर उवेश निवासी पाकबाड़ा, मुरादाबाद व कपिल पुत्र ओमवीर चौधरी निवासी गुमरावली जिला बुलंदशहर के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे ऑपरेटर उवेश का सिर फट गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट करने वालों में सुखचैन सिंह व करण सिंह के अलावा तीन-चार अन्य लड़के भी शामिल है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत तीन-चार अन्य लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की।
एसपी अभय सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में आरोपी सुखचैन सिंह पुत्र सवेग सिंह, दिनेश पुत्र नत्था सिंह, विजय सिंह पुत्र गुरदास सिंह, रविंद्र सिंह पुत्र फौजा सिंह, गुरुदेव सिंह पुत्र कपूर सिंह तथा बलदेव सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासीगण केला बनवारी, बन्नाखेड़ा, बाजपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।