काशीपुर : कुंडा क्षेत्र में जुआ खेल रहे थे ये 5 लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

24
1307

काशीपुर/कुंडा (महानाद) : कुंडा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 5 लोगों को एक लाख एक हजार एक सौ रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

आपकेा बता दें कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन तथा ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के निर्देशन प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान दिनांक 14.11.2023 को ताज कालोनी, बैलजूड़ी में जुआ खेलते हुए 5 लोगों 1- साजिद पुत्र युनुस अंसारी निवासी महेशपुरा, काशीपुर 2- वासिद पुत्र इब्राहिम निवासी महेशपुरा, काशीपुर 3- नौशाद अली पुत्र सफीक अहमद निवासी महेशपुरा, मदर कालोनी, काशीपुर 4- मोइन खान पुत्र शरीफ खान निवासी कटोराताल, काशीपुर हाल निवासी बैलजूड़ी, कुण्डा तथा 5- शरीफ पुत्र मौ. उमर निवासी न्याजनगर, थाना साबिक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर पांचों अभियुक्तों के पास से एक लाख एक हजार एक सौ रुपये बरामद हुये।

थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कुण्डा में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार अभियुक्तगण जुआ खेलने के आदी हैं। उक्त के विरुद्ध पूर्व में भी जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here