पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवतियों सहित 9 गिरफ्तार

0
1293

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 3 युवतियों सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 5 पीड़ित युवतियों का रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

आपको बता दें कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर के निर्देशन में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सैल रुद्रपुर द्वारा दिनाक 21.07.2024 को थाना ट्रांजिट कैंप मैं अनैतिक व्यापार के सम्बन्ध मे छापामारी की कार्यवाही की गई तो आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प, जनपद ऊधम सिंह नगर निवासी एक महिला द्वारा घर पर अनैतिक व्यापार का कार्य कराया जाना पाया गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देने पर पाया कि घर के अन्दर कमरों के अंदर कुछ महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में हैं, जिस पर 6 पुरुष तथा 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से 6500 रुपये नगद व आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। जिस पर उनके खिलाफ थाना ट्रांजिट कैम्प में धारा 143 बीएनएस व धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर 5 पीड़ित युवतियों का रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त गण –
1- अर्शदीप (24 वर्ष) पुत्र अमरीक सिहं निवासी वार्ड नं.-43, समियावाली, अमृतसर, पंजाब।
2- राजेश कुमार यादव (26 वर्ष) पुत्र बिरम सिंह यादव गनिवासी ्राम नवादा सिक्का, इज्जतनगर, बरेली हाल निवासी अर्जुनपुर, गौरा पड़ाव, हल्दवानी।
3- हरीश गैरोला (24 वर्ष) पुत्र गुरु प्रसाद निवासी भांगला, मुनि की रेती, टिहरी गढवाल हाल निवासी अर्जुनपुर, गौरा पड़ाव, हल्द्वानी।
4- मोहन लाल (20 वर्ष) पुत्र राम दयाल निवासी कुलड़िया, बरेली हाल निवासी कृष्णा कालोनी, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर।
5- हरीश कुमार (30 वर्ष) पुत्र दर्शन कुमार निवासी वार्ड नं.-43, रामपुर, पठान कोट पंजाब।
6- नरेन्द्र (30 वर्ष) पुत्र स्व. प्रेम कुमार निवासी ग्राम पूरेवाल, थाना जोड़ सितरा, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
7- एक युवती (35 वर्ष) निवासी आजाद नगर, थाना ट्रांजिट कैम्प, ऊधम सिंह नगर मूल निवासी दुर्गा नगर, थाना कोल्छा कोटा, कोलकाता।
8- एक युवती (33 वर्ष) आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प, जिला ऊधम सिहं नगर।
9- एक महिला (45 वर्ष) निवासी शिवनगर, थाना ट्रांजिट कैम्प, जनपद ऊधम सिहं नगर मूल निवासी थाना बहेड़ी, जिला बरेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here