रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने रुद्रपुर क्षेत्र में हुई चैन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए मौहम्मद वसीम उर्फ सलमान उर्फ कीटाणु को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई 3 तोले की सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली।
आपको बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा सदिंग्ध व्यक्तियों/चोरी/ लूटपाट एवं स्नैचिंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देशन व एएसपी/सीओ सिटी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सिंह कालोनी रोड, रुद्रपुर में 8.8.2024 को अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा मनोज तनेजा पुत्र विलायती राम तनेजा निवासी न्यू शक्ति विहार कालोनी, रुद्रपुर की पत्नी के गले में पहनी हुई करीब तीन तोले के सोने की चेन छीनकर ले जाने बावत तहरीर के आधार पर धारा 304 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात दर्ज कर मामले की जांच एसआई संदीप पिलख्वाल को सौंपी गई।
जांच के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 10.08.2024 को एक बिना नम्बर प्लेट की ग्रे रंग की स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को काशीपुर फ्लाईओवर से करीब 70-75 मीटर आगे पीछा कर पकड लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मौहम्मद वसीम उर्फ सलमान उर्फ कीटाणु (32 वर्ष) पुत्र इब्ले हसन निवासी वार्ड नं. 14, नवीन शिक्षा निकेतन के पास, भदईपुरा, रुद्रपुर बताया।
पूछताछ करने पर कीटाणु ने बताया कि दिनांक 08.08.2024 की सुबह के समय मैंने इसी स्कूटी पर बैठकर सिंह कालोनी में एक स्कूटी का काफी पीछा किया और मौका पाकर स्कूटी के पीछे बैठी महिला के गले में पहनी सोने की चैन को झपटकर गलियों में तेजी से निकलकर भाग गया था। वह चैन मेरे ही पास है। जिसे मैंने बेचने के मकसद से अपने पास रखे हुए था। बरामद चेन को वादी द्वारा पहचाने जाने पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। तथा कीटाणु द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना कारित करने में उपयोग में लायी गयी स्कूटी अन्तर्गत धारा 129/194/3/181/39/192/177/207 एमवी एक्ट में सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा कीटाणु को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि कीटाणु एक अभ्यस्त अपराधी है। उस पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं।