काशीपुर : कक्षा 9 की छात्रा हुई लापता, तलाश में जुटी पुलिस

0
1750

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक नाबालिग छात्रा (Student missing)  संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

मौहल्ला तुफैल का बाग (Tufail Ka Baag) , कटोराताल (Katoratal, kashipur)  निवासी राधे पाल उर्फ छुटकू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री कक्षा 9 की छात्रा है। 1 अप्रैल को सुबह के लगभग 10 बजे बिना बताये घर से चली गई जो अभी तक वापस नहीं आयी है। उन्होंने अपनी पुत्री को रिश्तेदारी व आस पड़ोस में तलाश किया परन्तु उसका कुछ पता नहीं चला।

पुलिस (police) ने लापता छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।