पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक सहित एक बाइक चोर गिरफ्तार,

0
148

डोईवाला। पुलिस ने बाइक सहित एक बाइक चोर को पकड़ा है। थाना डोईवाला पर दिनांक 22.11.2022 को हरनाम सिहं उर्फ भाग सिहं पुत्र स्व0 प्रभु लाल निवासी खत्ता रोड, घिस्सरपड़ी ने पुलिस को तहरीर दी कि दिनांक 21.11.2022 समय 22.00 बजे उनकी ऐम्बिशियन मोटर साईकिल संख्या– UA07H8101 काला रंग रेलवे स्टेशन के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है।

जिस प्रा0पत्र पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 379/2022 धारा-379 भादवि बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया। दिनांक 22.11.2022 को सौंग नदी पुल से आरोपी अब्दुल अलीम को चोरी गयी मो0सा0 सं0-UA07H8101 बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। चोरी गये माल की बरामदगी व गिरफ्तारी होने पर विवेचक द्वारा मुकदमें मे धारा-411 की वृद्धि की गई है।

आरोपी अब्दुल अलीम (33) पुत्र सलीम अहमद निवासी-ग्राम तेलीवाला मारखमग्रान्ट थाना-डोईवाला

बरामदगी विवरण

ऐम्बिशियन मोटर साईकिल संख्या– UA07H8101 काले रंग