वनभूलपुरा का अतिक्रमण हटाने को पुलिस है तैयार, 8 को पहुंच जायेगी फोर्स

0
458

हल्द्वानी (महानाद): हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे क्षेत्र के अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी निलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 कंपनी पैरामिलिट्री और पांच कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स की मांग की गई है। गढ़वाल से भी पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की मांग की गई है। 8 जनवरी तक पूरी फोर्स हल्द्वानी पहुंच जाएगी।

आईजी ने कहा कि क्षेत्र का माहौल खराब करने कोशिश करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। एलआईयू और खुफिया तंत्र अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया की भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी तरह से क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ स,त कार्रवाई की जाएगी।

भरणे ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से क्षेत्र पर पूरी नजर रखी जा रही है। हाईकोर्ट के आदेशों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।