पुलिस के हत्थे चढ़ा गोली मारकर फरार हुआ अपराधी

2
828

रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : पुलिस ने 3 दिन पूर्व विद्या मंदिर के पास एक युवक को गोली मारकर घायल कर फरार हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 9.09.2021 को जितेंद्र कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि मुनेंद्र यादव उर्फ डांसर पुत्र राधेश्याम निवासी शीतलपुर, एटा ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर उसके छोटे भाई अमन को स्कूल से पढ़कर आते वक्त जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया, जिसके छर्रे उसकी कमर में लगने से वह घायल हो गया है। जितेंद्र की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर एटा में मुअसं- 767/21 धारा 307 भादंवि पंजीकृत किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी एटा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया। दिनांक 11.09.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में वांछित चल रहे नामजद अभियुक्त मुनेंद्र उर्फ डांसर को मंडी गेट के पास से समय करीब 11.20 बजे घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई साहब सिंह, रितेश ठाकुर, कां. अनिल कुमार तथा बिजेन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here