जैथरा पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग को लेकर फरार हुआ आरोपी

2
552

रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : पुलिस ने एक नाबालिग को लेकर फार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि 20 मार्च 2021 को ग्राम सिराऊ थाना जैथरा निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि 6 मार्च 2021 की सुबह 8 बजे उसकी 16 वर्ष की पुत्री इन्टर कालेज में पढ़ने आयी थी तथा वापिस घर नहीं पहुंची। उन्होंने स्कूल में पता किया तो पता चला कि उनकी पुत्री को आशू पाण्डेय बहला-फुसला कर भगा कर ले गया है ।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज कर जांच शुरु की और 21 सितम्बर 2021 को उक्त घटना के एक वांछित अभियुक्त राजू पुत्र लज्जाराम निवासी केशरपुर, थाना जैथरा, जिला एटा को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगरिया को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। बता दें कि नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा पूर्व में ही एटा बस स्टैण्ड से सकुशल बरामद कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here