हल्द्वानी : 10 ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम देने वाला शातिर ‘पिद्दा’ चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
646

हल्द्वानी (महानाद) : 10 ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोर प्रमोद पिद्दा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिद्दा पहले भ्ज्ञी 28 मामलों में जेल जा चुका है।
बता दें कि –
1- 13.01.2022 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा जीवन लाल निवासी तीनपानी, हल्द्वानी की श्री साई डिजिटल फोटो स्टूडियो से ताला तोड़कर लगभग 1300 रुपये चोरी कर लिए।
2- 13.01.2022 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तनुज सोनकर निवासी तीनपानी, हल्द्वानी की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से ताला तोड़कर लगभग 12700 रुपये चोरी कर  लिए।
3- 13.01.2022 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा बबलू कश्यप निवासी तीनपानी, हल्द्वानी की प्रिंस टेलर नाम से कपड़े की दुकान से ताला तोड़कर लगभग 1100 रुपये चोरी कर लिए।
4- 13.01.2022 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चम्पा मेहता निवासी तीनपानी, हल्द्वानी की माँ कालिका गृह उद्योग नाम की दुकान से ताला तोड़कर लगभग 16000 रुपये व अन्य सामान चोरी कर लिए।
5- 13.01.2022 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा कविता निवासी तीनपानी, हल्द्वानी की डॉ. लाल पैथोलोजी लैब से ताला तोड़कर लगभग 6500 रुपये चोरी कर लिए। इन घटनाओं के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर सं. 29/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
6- 16.01.2022 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दलीप रावत निवासी सत्यलोक कालोनी टीपी नगर की दुकान महालक्ष्मी इन्टरप्राइजेज का ताला तोड़कर 5000 रुपये एवं मोबाइल फोन जिओ कम्पनी चोरी कर लिए।
7- 16.01.2022 को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तारा सिंह राणा निवासी सत्यलोक कालोनी टीपी नगर की दुकान मेटलिंग मूवमेन्ट बेकरी से ताला तोड़कर लगभग 3000 रुपये व पर्स चोरी कर लिए।
8- इसके अतिरिक्त 16.01.2022 की रात्रि में ही चोरों द्वारा सत्यलोक कालोनी टीपी नगर में नीरज आर्या की दुकान जय माँ ट्रैडर्स, देवीदत्त सनवाल की जय माँ बाराही नाम की दुकान व ललित मिगलानी की फास्ट फूड की दुकान में भी ताला तोड़कर सेंधमारी की गयी जहाँ पर से चोरो के हाथ कोई भी सामान व नकदी नहीं मिली। इन घटनाओं के सम्बन्ध में थाना हल्द्वानी में एफआईआर सं. 31/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।

शहर हल्द्वानी में उपरोक्त ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए गए। इस क्रम में एएसपी सिटी हरवंश सिंह व सीओ भूपेन्द्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में हो रही चोरियों के अनावरण हेतु शहर हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तथा पुराने चोरों एवं संदिग्धों से लगातार पूछताछ एंव पतारसी सुरागरसी की गयी। इस कड़ी में पुलिस द्वारा लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी व लगभग 70 से 80 संदिग्धों व पुराने शातिरों का सत्यापन एवं पूछताछ की गयी।
इस क्रम में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। उपरोक्त कार्यवाही के परिणामस्वरूरप 18 जनवरी को पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटनाओं में संलिप्त अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा पुत्र स्व. बची राम निवासी दीना डी क्लास, हल्दूचौड़, थाना लालकुआं जनपद नैनीताल को मुखबिर की सूचना पर कर्तव्य फैक्ट्री टीपी नगर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद पिद्दा एक शातिर नकबजन है। जिसके द्वारा पूर्व में भी हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम, वनभुलपुरा, लालकुआं आदि थानाक्षेत्रों में कई नकबजनी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है। जिसके विरुद्ध अब तक लगभग जनपद नैनीताल में 28 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त प्रमोद पिद्दा 2माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। जेल से छूटते ही उसके द्वारा ताबड़तोड़ चोरियो को अंजाम दिया गया ।
प्रमोद पिद्दा का अपराध करने का तरीका पूर्व में भी इसी प्रकार रहा है एवं इस बार प्रमोद पिद्दा द्वारा जेल से छूटने के उपरान्त अपना हुलिया भी बदल लिया गया था ।
पिद्दा से चोरी गए माल में से कुल 37,000 रुपये, एक मोबाइल फोन व वादी का पर्स बरामद हुआ है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेन्द्र चौधरी, एसआई विजय पाल सिंह, मनोज कुमार, हेड कां. गणेश कुमार, मौ. आकिल, कां. जगदीश भारती, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार, विरेन्द्र चौहान, इसरार नबी, इसरार अहमद, बंशीधर जोशी तथा भगवान सिंह सैलाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here