पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, जब्त किये त्रिशूल, हॉकी, बेसबाल स्टिक, कृपाण, खुखरी, तलवार

0
1082

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद): सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस ने दिनाँक 25.07.2024 को पंतदीप पार्किंग एवं अन्य स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर त्रिशूल, हॉकी, बेसबाल स्टिक, कृपाण, खुखरी, तलवार आदि जब्ज कर दुकानदारों के चालान काट दिये।

आपको बता दें कि हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान त्रिशूल, हॉकी, बेसबाल स्टिक, कृपाण, खुखरी, तलवार आदि की बिक्री प्रतिबंधित रहती है। लेकिन कुछ दुकानदार मुनाफे के चक्कर में चोरी-छिपे कांवड़ मेले में इसका कारोबार करते रहते हैं। मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश के क्रम में मेला क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी कर जिन दुकानदारों द्वारा यह सब सामग्री बेची जा रही है, उनके त्रिशूल, बेसबॉल, तलवार, खुखरी, हॉकी आदि सभी प्रतिबंधित सामान जब्त कर चालान की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पुलिस टीमों द्वारा लगातार सत्यापन की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here