पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन सैनिटाइज’, 2 स्पा सेंटरों सहित 181 लोगों के चालान

2
482

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने 356 होटल/ढाबों/ठेलों को चेक कर अनियमितता पाये जाने पर 181 लोगों के 57,000 रुपए के चालान किये। वहीं, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक टीम ने कालाढूंगी रोड पर स्थित 2 स्पा सेंटरों के 10-10 हजार रुपये के कोर्ट के चालान किये।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लोकसभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण और सकुशल आयोजन के लिए जनपद में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। उक्त क्रम में कल देर रात तक नैनीताल पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित सभी होटल, ढाबों, ठेलों का सत्यापन करने के उद्देश्य से ‘ऑपरेशन सैनीटाइज’ चलाया गया। जिसके अन्तर्गत एसपी सिटी प्रकाश चंद्र एवं एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण तथा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित 356 होटल/ढाबों/ठेलों की प्रभावी चैकिंग की गयी।

चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कुल 65 क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर अनियमितता पाये जाने पर 181 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के चालान कर कुल 57 हजारदृ रुपए संयोजन शुल्क लिया गया। सभी होटल/ढाबे/ठेले संचालकों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए और सभी को हिदायत दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

इसके अतिरिक्त एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट द्वारा कालाढूंगी रोड पर स्थित सनलाइट स्पा और जे-वन स्पा में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सेंटरों के एंट्री रजिस्टरों में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित न होने, ग्राहक की आईडी न लेना तथा वर्करों का सत्यापन न करना पाया गया, जिस कारण उक्त स्पा सेंटरों के धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट में 10-10 हजार रुपए के कोर्ट के चालान किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here